और ऐसा लगा जैसे उस पहाड़ पर जंगल में मंगल हो गया हो |
बाबा हरदेव सिंह जी मधुर स्मृतियों को याद करते हुए महात्मा ने पहाड़ पर एक दुकान संचालित करने वाले महात्मा के बारे में कहा- स्थानीय महापुरुषों का ध्यान था कि बाबा जी कुछ ऊपर चलेंगे तो बेहतर दृश्य देखने को मिलेंगे | बाबा जी ने देखा कि महात्मा की छोटी सी दुकान है लेकिन उनकी भावना अति उत्तम थ…